coronavirus myths vs reality | कोरोना वायरस (Corona Virus ) के बारे मे महत्वपूर्ण भ्रान्तिया (Myths) :


कोरोना वायरस  (CoronaVirus ) के बारे मे महत्वपूर्ण भ्रान्तिया (Myths) :

( कोरोना वायरस  की शुरुआत में इन्सान को बुखार होता है और इसके बाद वो सर्दी ,खांसी के रूप में बढ़ता है I इसलिए आप से बेनती है कि भुखार होने पर तुरंत इसका इलाज करवाए और डॉक्टर की सलहा ले .)


      कोरोना वायरस आज के दौर की सबसे भियानक बीमारी साबित हो रही है जो कि धीरे - धीरे पुरे विश्व मे फ़ैल रही है l चीन ( China ) से शुरू हुई यह बिमारी अब ईटली से भारत मे भी दस्तक दे चुकी है और इस बिमारी के बारे मे लोगो के अंदर अलग – अलग तरह की भ्रान्तिया (Myths) फैली हुई है और इन मे से कुछ इस तरह है l



corona virus myths,corona virus myths vs reality
corona virus myths

covid 19 , corona virus
covid 19

  •          मास्क से कोरोना वायरस (Corona Virus ) को रोका जा सकता है  :



कुछ लोगो का मानना है कि मास्क पहनने से कोरोना वायरस को रोका जा सकता है पर यह पूरी तरह से सही नहीं हैl कोविड – 19 ( COVID-19 )  यानि कोरोना वायरस के लिए अलग तरह का मास्क आता है जिसका नाम है “N-95 “ मास्क जबकि साधारण मास्क से वायरस के कीटाणु अंदर जा सकते है l इसलिए भीड़ भाड वाली जगहे से बचे और अपना पूरा ध्यान रखे l

  •   कोरोना वायरस (Corona Virus ) जुखाम से फैलता है  :



यह धारणा कि कोरोना वायरस सिर्फ जुखाम से फैलता है सही नहीं है क्योकि सिर्फ सर्दी जुखाम से ही नहीं और भी कई कारण हो सकते है जेसे कि अपने आसपास की सफाई और गंदगी का होना l पाँच मे से चार  तरह के वायरस जुखाम से नहीं फैलते है l

  •          कोरोना वायरस (Corona Virus ) गर्म इलाके मे नहीं फैलता :


कुछ लोगो का मानना है कि कोरोना वायरस के जीवाणु गर्मी या गर्म इलाके मे नही फैलते और वोह गर्मी से मर जाते है तो ये तथ्य बिलकुल भी सही नहीं है l कोरोना वायरस गर्मी मे भी फ़ैल सकते है और विज्ञानिको ने भी इस तथ्य को नाकारा है l कोरोना वायरस ठन्डे और गर्म इलाके दोनों मे फ़ैल सकते है l

  •        शराब के सेवन या छिडकने से कोरोना वायरस (Corona Virus ) खत्म हो जाता है :


ये तथ्य भी बिलकुल गलत है कि शराब के सेवन या उसके छिड़काव से कोरोना वायरस खत्म हो जाता है l शराब के सेवन से कोरोना वायरस पर कोई खास फर्क नही पड़ता और ना ही वो पूरी तरह से खत्म होता है इसलिए इस भ्रम मे ना रहे कि शराब के सेवन से कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है l

  •         कोरोना वायरस (Corona Virus ) के रोग की दवाई की खोज हो चुकी है :


इस तथ्य को मानना कि कोरोना वायरस की दवाई की खोज हो चुकी है यह पूरी तरह से सही नहीं है क्योकि विज्ञानिको के मुताबिक अभी ये पूरी तरह से पुस्टी नहीं हुई है कि इसकी कोई दवाई बनी है पर ये अभी अंडर ट्रायल पर है जिसमे कुछ मरीजो पर इसका ट्रायल चल रहा है l इसलिए इस तथ्य को पूरी तरह से स्वीकारा नहीं जा सकता l

  •         एंटीबॉयोटिक्स से कोरोना वायरस (Corona Virus ) का खात्मा :


यह मानना कि एंटीबॉयोटिक्स दवाईयो से कोरोना वायरस ठीक हो सकता है मात्र भ्रम है क्योकि डॉक्टरो की माने तो एंटीबॉयोटिक्स का कोरोना वायरस पर ज्यादा प्रभाव नहीं होता है और ना ही इससे वो खत्म हो सकता है l इसलिए इस तथ्य को पूरी तरह से स्वीकारा नहीं जा सकता l

  •       नॉन वेज (NON-VEG ) यानि मांस या अंडा खाने से कोरोना वायरस (Corona Virus ) फैलता है :


कुछ लोगो का मानना है कि नॉन वेज (NON-VEG ) यानि मांस या अंडा खाने से कोरोना वायरस फैलता है , इस तथ्य को मानना सही नहीं है क्योकि WHO ( World Health  Organization who ) ने इस बात की पुस्टी की है कि नॉन वेज (NON-VEG ) यानि मांस या अंडा खाने से कोरोना वायरस नहीं फैलता है और इसका नॉन वेज (NON-VEG ) यानि मांस या अंडा या वेज खाने से कोई लेना देना नहीं है जबकि यह हवा से फैलने वाली बीमारी है और इसका खाने पीने से ज्यादा असर नहीं होता है l इसलिए इस तथ्य को भी पूरी तरह से स्वीकारा नहीं जा सकता l



    इसलिए इस तरह की भ्रान्तिया (Myths) जो आम जनता मे फ़ैल रही है पर पूरी तरह से विश्वास न करे और जितना हो सके इनसे बचे और भीड़ भाड वाली जगह से दूर रहे और अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोए  और अपना पूरा ध्यान रखे l




SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment